Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

काव्य/दुख को नापने का

एक पैमाना पुराना

आज भी बदला नहीं है


दुख कितना हो पराया

काव्य का है

काव्य अपना/ और अपना काव्य

दुख का है...


दुख

जिसकी आँख में है

आग-पानी

झूठ है जिनकी अदावत की कहानी


सच, समन्दर में छुपे ज्वालामुखी

सुख है जगाना

दुख यों बदला नहीं है ।


( रचनाकाल : 04.11.1979)

Advertisement