Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

कांच के घर साथ रहते हैं

हर समय डर के साथ रहते हैं


जो बिछाने के बाद ओढ़ सकें

ऐसी चादर के साथ रहते हैं


उनके अहसास हो गए पत्थर

वो जो पत्थर के साथ रहते हैं


जब से बच्चों ने घर सम्हाल लिया

हम दबे 'स्वर' के साथ रहते हैं


कुछ अँधेरे किवाड़ के पीछे

रोशनी—घर के साथ रहते हैं


यक्ष—प्रश्नों का जो गवाह रहा

उस सरोवर के साथ रहते हैं


झील से छेड़—छाड़ करने को

लोग कंकर के साथ रहते हैं

Advertisement