Hindi Literature
Advertisement
http://www.kavitakosh.orgKkmsgchng
































CHANDER

कहाँ पहुँचे सुहाने मंज़रों तक

वो जिनका ध्यान था टूटे परों तक


जिन्हें हर हाल में सच बोलना था

पहुँचना था उन्हीं को कटघरों तक


लकीरों को बताकर साँप अकसर

धकेला उसने हमको अजगरों तक


नज़र अंदाज़ चिंगारी हुई थी

सुलगकर आग फैली है घरों तक


ये कौन आया गुफ़्तगू में

दिलों की बात पहुँची नश्तरों तक


उसे ही नाख़ुदा कहते रहे हम

हमें लाता रहा जो गह्वरों तक


ज़रा तैरो, बचा लो ख़ुद को , देखो

लो पानी आ गया अब तो सरों तक


सलीक़ा था कहाँ उसमें जो बिकता

सुख़न पहुँचा नहीं सौदागरों तक


निशाँ तहज़ीब के मिलते यक़ीनन

कोई आता अगर इन खण्डरों तक


नहीं अब ज़िन्दगी मक़सद जब उसका

तो महज़ब लाएगा ही मक़बरों तक


निचुड़ना था किनारों को हमेशा

नदी को भागना था सागरों तक


बचीं तो कल्पना बनकर उड़ेंगी

अजन्मी बेटियाँ भी अम्बरों तक


अक़ीदत ही नहीं जब तौर ‘द्विज’ का

पहुँचता वो कहाँ पैग़म्बरों तक

Advertisement