
CHANDER
<poem>
हम नव प्राणद संदेश लिए बलिदान सिखाने को आये !
- हम परिवर्तन की प्यास लिए,
- पीड़ित जग में उल्लास लिए,
- नव-नव आशा मधुमास लिए,
- युग-गान सुनाने को आये !
- विद्रोही का उच्छ्वास लिए,
- धू-धू लपटों-सी श्वास लिए,
- पर, मानव पर विश्वास किए,
- नव विश्व बनाने को आये !
1942