Hindi Literature
http://www.kavitakosh.org
































CHANDER

अनोखी यह परिचित मुसकान

जगा देती है मन में गान

नए लहरीले गान


जग चला नीड़ खगों का मौन

कहीं से चुपके चुपके कौन

पहुँच सोई कलियों के पास

सिखा जाता है हास विलास

मुझे केवल इस का है ध्यान


जगाता है समीर जब भोर

बदल जाता है चारों ओर

दृश्य जग का पहला श्रृंगार

नया संसार सुरभि संचार

कुतूहल कर जाता है दान


वनस्पति जीव प्रफुल्ल सजीव

सजग सकिय हो चले अतीव

जगत का ऐसा समरस भाव

जगाता है मुझ में अपनाव

नई मानवता का सम्मान

(रचना-काल - 29-10-48)