Hindi Literature
http://www.kavitakosh.org
































CHANDER अजीब बात है खुद से नज़र चुराता है

मगर वो दूसरों को आइना दिखाता है


जो कल तलक मिरी उँगली पकड़ के चलता था

वो शख़्स आज मुझे रास्ता दिखाता है


उसे ख़बर है कि बन जाएगी मिरी जाँ पर

मगर वो फिर भी मिरा ज़र्फ़ आज़माता है


बहुत ग़ुरूर न कर अपनी ख़ुशनसीबी पर

नसीब आज हँसाता है कल रुलाता है


उसे यक़ीं भी नहीं है ख़ुदा की रहमत पर

मगर वो बहरे—दुआ हाथ भी उठाता है


जिसे था दावा बहुत मेरी ख़ैर—ख़्वाही का

वो आज मेरी तबाही पे मुस्कुराता है


तू अपने दिल पे ही रख ‘शौक़’! ऐतमादो—यक़ीं

कि यह रफ़ीक़ ही दुख—सुख में काम आता है.


ज़र्फ़= हौसला; रहमत=दया; बहरे—दुआ=दुआ के लिए; ऐतमादो—यक़ीं=भरोसा; रफ़ीक़=साथी