Hindi Literature
http://www.kavitakosh.org
































CHANDER

हाथ में लेकर खड़ा है बर्फ़ की वो सिल्लियाँ

धूप की बस्ती में उसकी हैं यही उपलब्धियाँ


आसमा की झोपड़ी में एक बूढ़ा माहताब

पढ़ रहा होगा अँधेरे की पुरानी चिट्ठियाँ


फूल ने तितली से इकदिन बात की थी प्यारकी

मालियों ने नोंच दीं उस फूल की सब पत्तियाँ


मैं अंगूठी भेंट में जिस शख्स को देने गया

उसके हाथों की सभी टूटी हुई थी उँगलियाँ