"एक सुनहरी धुप रहे दिन भर साथ
जगमगाती रहे दुनिया ,न हो कोई उदास
चलो ,गमो को कही दूर छोड़ आए
परछाईया भी संग हमारे मुस्कुराये
ये जीवन बहुत ही अनमोल है सब की
हर किसी को खुश रहना सिखाये "